भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्रीमती शीला कौल,हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनकी पुत्री, श्रीमती दीपा कौल को एक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘मुझे आपकी माता, श्रीमती शीला कौल के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है। वह अपनी मृत्यु के समय जीवित सभी पूर्व सांसदों में सबसे वयोवृद्ध सांसद थी।
श्रीमती शीला कौल एक विशिष्ट सांसद तथा योग्य प्रशासक थी, जिन्होंने विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की। एक बहुआयामी व्यक्तित्व,श्रीमती शीला कौल ने केंद्रीय मंत्री परिषद के सदस्य तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उत्कृष्टता के साथ कार्य किया। राष्ट्र सदैव उनके महत्त्वपूर्ण योगदानों तथा सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्टता के प्रयासों को याद रखेगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों को पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’’
यह विज्ञप्ति 2020 बजे जारी की गई।