महामहिम श्री अल्लासामी आउतारा, कोटे डी आइवर गणराज्य के राष्ट्रपति ने कल (14 जून, 2016) आबिदजान में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक रात्रिभोज का अयोजन किया।
अपने रात्रिभोज के अभिभाषण में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि भारत कोटेडी आइवर को उसके आर्थिक विकास और प्रगति में सहायता पहुंचाने में एक दृढ़ साथी के रूप में बना रहेगा। हमारे लोगों के लाभ के लिए निकटता से एक साथ कार्य करते हुए विगत वर्षों में, हमारी दोनों सरकारों ने अपने द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक सफल फ्रेमवर्क विकसित किया है। हमने पिछले दशकों में हमारे साझे मूल्यों और तालमेल पर आधारित एक अनूठे विश्वास के बंधन और आपसी समझ का सृजन किया है। हाल के वर्षों में हमारी भागीदारी निरंतर बहुपक्षीय, गतिशील और प्रतिफलित हुई है। हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से वृद्धि हुई है और आगामी कुछ वर्षों में इसके एक करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की अपेक्षा है। साझे हितों के अनेक क्षेत्रों में हमारी अर्थव्यवस्थाओं के प्रासंगिक आकार और हमारी अभिसारिता के मद्देनजर, हम दोनों इस बात से सहमत हैं कि हमारे व्यापार और निवेश और आर्थिक सहयोग में पर्याप्त क्षमता है जिसका पूरी तरह से दोहन किया जाना है।
राष्ट्रपति ने कहा कि कोटे डी आइवर और भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में सामन्य हितचिंताओं में भागीदार हैं। हम क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मोर्चों में इस पर और अन्य प्रमुख मसलों पर निकटता से सहयोग कर रहे हैं जिनमें निःशस्त्रीकरण, जलवायु परिवर्तन और स्थायी विकास भी शामिल हैं। भारत और कोटेडीआइवर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों में सक्रिय भागीदार हैं और इन्होंने साझे हितों और चिंताओं के मामले में निकट सहयोग से काम किया है। हम दोनों संयुक्त राष्ट्र प्रणाली और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सशक्त करने की अनिवार्यताओं को महसूस करते हैं। हम इनमें सुधार देखना चाहते हैं ताकि वे विश्व में आज सामने आ रही चुनौतियों से निपटने में सापेक्ष और प्रभावी बने रहें। इस संदर्भ में भारत संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट घटक विशेषकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार हैं।
यह विज्ञप्ति 1115 बजे जारी की गई।