होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 15.09.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (15 सितम्बर, 2013) घाटल, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल में घाटल विद्यासागर हाई स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि बंगाल में शिक्षा के प्रारंभिक दौर में पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर तथा राजा राममोहन राय जैसी महान हस्तियों ने बंगाल में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव डाली। राष्ट्रपति ने कहा कि वे खुद शिक्षक रहे हैं और आज भी शिक्षक के रूप में उन दिनों की याद संजोए हुए हैं, इसलिए उन्हें उन कठिनाइयों का अच्छी तरह एहसास है जिनका उन दिनों शिक्षकों द्वारा सामना किया जाता था। यह पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर जैसे लोगों का उत्साह ही था जो बंगाल में शिक्षा की रोशनी लेकर आया और जिसका लाभ बाद में हम सभी ने उठाया।

राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त की कि घाटल विद्यासागर हाई स्कूल ने योजना आयोग द्वारा प्रदान किए गए संसाधनों का सदुपयोग करते हुए एक नए भवन का निर्माण किया है।

घाटल विद्यासागर हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल के सबसे पुराने स्कूलों में से है, जिसकी स्थापना उस समय हुई थी जब भारतीय राष्ट्रवाद अपने शुरुआती दौर में था। यह घाटल के लोगों, खासकर तरिणी चरण मुखोपाध्याय, जो उस समय घाटल के मुंसिफ थे, तथा केदारनाथ हलदार, जैसे लोगों की दूरदृष्टि तथा त्याग का ही परिणाम था कि यह विद्यालय स्थापित हो पाया।

यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई।