होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति का ईद उल जुहा पर बधाई संदेश

राष्ट्रपति भवन : 15.10.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद उल जुहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने, अपने संदेश में कहा है, ‘‘ईद उल जुहा के मौके पर मैं अपने सभी देशवासियों और खासकर अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

त्याग तथा सेवा की भावना ईद उल जुहा के त्योहार का मर्म है। यह मौका हमें हजरत इब्राहिम द्वारा अपनाई गई नि:स्वार्थ सेवा तथा क्षमाशीलता की राह को याद करने तथा उसका अनुकरण करने का मौका देता है।

हमें इस दिन के मनाए जाने से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा विश्वबंधुत्व को बढ़ावा देना चाहिए। आइए, ईद उल जुहा के इस मौके पर हम स्वयं को मानव मात्र की एकता की याद दिलाएं तथा सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति के लिए प्रयास करने का संकल्प लें।

यह त्योहार भारत के सभी लोगों को अपनी सामासिक संस्कृति का आनंद उठाने के लिए एक सूत्र में बांधे।’’

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।