होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में अनंत स्थापना पूजा में भाग लेंगे

राष्ट्रपति भवन : 15.11.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल(16 नवंबर 2014) वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में अनंत स्थापना पूजा में भाग लेने के लिए उत्तरप्रदेश(वृन्दावन) जाएंगे। वह उसी दिन वापस लौटने से पहले बाँके बिहारी मंदिर भी जाएंगे।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।