भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री सीस राम ओला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उनकी पत्नी, श्रीमती शिव बाई ओला को अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे आपके पति श्री सीस राम ओला के निधन का समाचार सुनकर बहुत दु:ख हुआ है, जो बहुत लम्बे समय से एक मित्र और सहयोगी थे।’
श्री ओला ने वरिष्ठ कांगे्रसी नेता, सांसद तथा केंद्र सरकार और राजस्थान राज्य सरकार में मंत्री के रूप में बहुत लंबे समय तक जनता तथा देश की सेवा की। उन्होंने राजस्थान की जनता के कल्याण के लिए जो प्रयास किए तथा राज्य के विकास के लिए उन्होंने जो प्रोत्साहन दिया वह सदैव याद किया जाएगा। श्री ओला ने लड़कियों की शिक्षा तथा पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। समाज को उनके योगदान को समुचित रूप से सम्मानित करते हुए देश ने उन्हें 1968 में पद्म श्री प्रदान किया गया था।
उनकी मृत्यु पर देश ने ऐसा प्रमुख नेता, सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया है जो समाज के जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ था।
यह विज्ञप्ति 1420 बजे जारी की गई।