होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

चौदहवें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंपी

राष्ट्रपति भवन : 15.12.2014

चौदहवें वित्त आयोग ने 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट आज (15 दिसम्बर 2014)सौंपी। यह रिपोर्ट, वित्त आयोग के गठन संबंधी राष्ट्रपति के दिनांक 2 जनवरी 2013 के आदेश, इसकी कार्यावधि 31 दिसम्बर 2014तक बढ़ाने के 31 अक्तूबर 2014 के आदेश द्वारा यथा संशोधित, के अनुसार इसे राष्ट्रपति जी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए वित्त आयोग के सचिव, श्री ए.एन.झा द्वारा राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल को सौंपी गई।

यह विज्ञप्ति1930 बजे जारी की गई।