भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (16 फरवरी 2015) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2013 के लिए राष्ट्रपति स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर और एडल्ट लीडर पुरस्कार/ प्रमाणपत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार/प्रमाणपत्र की परम्परा 1961 से जारी है, जब भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वयं भारत स्काउट और गाइड संगठन से जुड़ गए। सर्वोच्च उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्ति के समुचित सम्मान ने सदैव स्काउटों और गाइडों को सामुदायिक सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इतनी अल्पायु में उनका समर्पण और सार्थक कार्यकलाप समान रूप से राष्ट्रीय अखंडता तथा अंतरराष्ट्रीय सौहार्द का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड जमीनी स्तर पर नेतृत्व का विकास करने का एक स्थायी मंच बन सकता है। उन्होंने हाल ही में आरंभ किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’- एक ऐसा अखिल भारतीय अभियान, जो वास्तव में महात्मा गांधी को अतिप्रिय मूल्य ‘श्रम की गरिमा’ पर आधारित है-की ओर स्काउटों और गाइडों का ध्यान आकर्षित किया तथा कहा कि उनका यह दृढ़ विश्वास है कि भारत स्काउट और गाइड सभी में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता तथा राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति उत्साह की मूल भावना का समावेश करने के लिए तत्पर है। उन्होंने भारत स्काउट एवं गाइड का आह्वान किया कि वे युवाओं को किसी भी प्रकार के विभाजनकारी एजेंडों को तुरंत अस्वीकार करने के लिए सक्षम बनाते हुए उनके मन में सहिष्णुता की व्यापक भावना समाहित करें। उन्होंने कहा कि वह संगठन के प्रत्येक सदस्य को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं,जिनसे न केवल वंचित और जरूरतमंदों को राहत मिलती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में हमारे देश की प्रतिष्ठा बढ़ती है॒।
इस अवसर पर, 16 सिल्वर एलीफेंट, 1 बार टु सिल्वर स्टार, 10 सिल्वर स्टार पुरस्कार, राष्ट्रपति स्काउट/गाइड प्रमाण पत्र (33जोड़े) तथा राष्ट्रपति रोवर/रेंजर प्रमाण पत्र (16 जोड़े) प्रदान किए गए।
यह विज्ञप्ति1340 बजे जारी की गई।