भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने आई एन एस सिंधुरक्षक में हुये विस्फोट में भारतीय नौसेना कर्मियों की मृत्यु पर शोक तथा दुख व्यक्त किया|
नौसेनाध्यक्ष,एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि "आई एन एस सिंधुरक्षक,पनडुब्बी के दुखद हादसे में भारतीय नौसेना कर्मियों की मृत्यु के बारे में जानकार मुझे दुख हुआ है,जो एक भयंकर विस्फोट के बाद आग लगने से मुंबई बंदरगाह में डूब गई|
मुझे विश्वास है कि रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं,जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है|
कृपया मृतक कर्मियों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचा दें| मैं,सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और हिम्मत प्रदान करे|
यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई।