होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 16.09.2015

महामहिम, श्री रनिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणतंत्र के प्रधानमंत्री ने आज (16 सितंबर, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

श्री विक्रसिंघे का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि उन्हें श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में नई दिल्ली में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने श्री विक्रमसिंघे को इस वर्ष अगस्त में हुए आम चुनावों में विजय प्राप्त करने पर बधाई दी। राष्ट्रपति जी ने कहा कि श्री विक्रमसिंघे के पद पर चुना जाना श्रीलंका की जनता द्वारा उनके नेतृत्व और दल में दर्शाए गए विश्वास का प्रतीक है।

राष्ट्रपति जी ने कहा कि इतिहास, संस्कृति तथा भौगोलिक निकटता ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत और श्रीलंका के बीच के रिश्ते बहुत विशिष्ट हों। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि श्री विक्रमसिंघे का कार्यकाल अत्यंत सफल रहेगा तथा द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के उद्गारों के प्रत्युत्तर में कहा कि वह आने वाले दिनों में भारत के साथ निकट सहयोग के लिए उत्सुक हैं।

यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।