होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति भवन : 16.10.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति,डॉ. अशरफ ़गनी अहमदज़ई को अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति, डॉ. अशरफ ़गनी अहमदज़ई को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत गणतंत्र की तरफ से मैं अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य, जिस देश के साथ भारत की कार्यनीतिक साझीदारी तथा सभ्यतागत संबंध हैं,के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने पर मैं आपको हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं।

राष्ट्रपति जी, सभी अफगानी नेताओं, और खासकर आपके द्वारा, दिखाए गए राजनीतिक कौशल तथा नेतृत्व ने अफगानिस्तान में एक चुनिंदा सरकार से दूसरी चुनिंदा सरकार में इस ऐतिहासिक तथा शांतिपूर्ण बदलाव के लिए परिस्थितियां तैयार करने में सहायता दी है। अब जब आप एक स्थाई, प्रगतिशील तथा समृद्ध अफगानिस्तान के पुनर्निमाण के लिए कार्य आरंभ कर रहे हैं, भारत आपकी सरकार के साथ निकट सहयोग के लिए प्रतिबद्ध बना हुआ है। हम ऐसे अफगानिस्तान की आपकी परिकल्पना में भी आपके साथ हैं जो दक्षिण एशिया में पूरी तरह समामेलित हो तथा दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के बीच और उससे आगे सेतु का काम करे। मेरा यह पक्का विश्वास है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध आने वाले वर्षों में हमारे पास-पड़ोस में शांति, स्थाईत्व तथा विकास में सकारात्मक योगदान देते रहेंगे।

महामहिम, कृपया अपनी सफलता तथा व्यक्तिगत खुशहाली के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

 

यह विज्ञप्ति1200 बजे जारी की गई।