होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति द्वारा कुपोषण के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी सूचना, शिक्षा और संप्रेषण अभियान का आरंभ
राष्ट्रपति भवन : 16.11.2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 19 नवम्बर 2012 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली के समारोह में कुपोषण के विरुद्ध एक राष्ट्रव्यापी सूचना, शिक्षा और संप्रेषण अभियान आरंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री की भारत की पोषण चुनौतियों पर बनी राष्ट्रीय परिषद् ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के समन्वय से कुपोषण के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी सूचना, शिक्षा और संप्रेषण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। इस अभियान का हमारी स्व. प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस की स्मृति में 19 नवम्बर, 2012 को शुरू किया जा रहा है। इसका लक्ष्य पोषण चुनौतियों, पूर्ण पोषण के महत्त्व के प्रति जागरुकता पैदा करने और कुपोषण रोकने के लिए समुदायों को एकजुट करना है।
यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई