होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल गारवुड पुरस्कार ग्रहण करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 16.12.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (17 दिसंबर, 2015) राष्ट्रपति भवन में यूसी बर्कले-हास स्कूल से मुक्त नवान्वेषण के उत्कृष्ट वैश्विक अग्रणीके लिए गारवुड पुरस्कार ग्रहण करेंगे। पुरस्कार गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. सोलोमन डारविन द्वारा प्रदान किया जाएगा।

यह विज्ञप्ति 1825 बजे जारी की गई।