होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने सुचित्रा सेन के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 17.01.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात अभिनेत्री, श्रीमती सुचित्रा सेन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उनकी पुत्री, सुश्री मुनमुन सेन को भेजे गए शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सुचित्रा सेन के निधन से, फिल्म उद्योग ने एक ऐसी अत्यंत प्रतिभावान तथा प्रख्यात अभिनेत्री को खोया है जिन्होंने बहुत सी बंगाली और हिंदी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। उन्हें, उनके असंख्य प्रशंसकों द्वारा उनके बहुमुखी अभिनय के लिए सदैव याद किया जाएगा, जिसके द्वारा उन्होंने फिल्मों में अभिनीत फिल्मी चरित्रों को जीवंत कर दिया था।’’

श्रीमती सेन एक ऐसी महान अभिनेत्री थी जो दशकों तक बंगाली सिनेमा पर छाई रही। फिल्मों में उनकी ताकतवर भूमिकाओं की अत्यंत सराहना हुई तथा फिल्म प्रेमियों की विभिन्न पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी। अपने शानदार जीवन के दौरान उन्हें न केवल पद्म श्री पुरस्कार मिला बल्कि वह ऐसी पहली बंगाली अभिनेत्री बनी जिन्हें किसी अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘सर्वोतम अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला हो। उनका निधन भारतीय फिल्म उद्योग खासकर बंगाली सिनेमा, के लिए एक बड़ी क्षति है।’’

यह विज्ञप्ति 1250 बजे जारी की गई।