होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 18 और 19 मई, 2017 को पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 17.05.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 18 और 19 मई, 2017 को पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे।

राष्ट्रपति सोनारपुर, दक्षिण 24 परगना में भारतीय यकृत और पाचन तंत्र विज्ञान संस्थान का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन, वह कोलकाता में प्रोफेसर अमल कुमार मुखोपाध्याय से ‘मेटाफिजिक्स, मोराल्स एंड पॉलिटिक्स’ पुस्तक की एक प्रति प्राप्त करेंगे।

19 मई, 2017 को राष्ट्रपति राजभवन कोलकाता में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, श्री नीलम संजीव रेड्डी को उनके जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बाद में उसी दिन वह कोलकाता में डॉ. मालती एलेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित डॉ. मालती एलेन नोबेल पुरस्कार, डॉ. सरकार एलेन महात्मा हेनमैन पुरस्कार तथा डॉ. शंकर एलेन स्वामी जी पुरस्कार प्रदान करेंगे तथा शिवपुर हावड़ा में भारतीय इंजीनियरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान में एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा स्मार्ट माइक्रोग्रिड केंद्र और जल व पर्यावरणीय अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली लौटने से पूर्व, वह कोलकाता में डॉ. सुशील चौधरी और डॉ (श्रीमती) महाश्वेता चौधरी से ‘ज्ञान, अज्ञान ओ विज्ञान’ तथा ‘समुद्र बाणिजेर प्रेक्षिते स्थल वाणिज्य, भारत महासागर अंचल, 1500-1800’ पुस्तकें भी प्राप्त करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई।