होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
पारसी नव-वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति जी का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 17.08.2014
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाए जा रहे पारसी नव-वर्ष के अवसर पर अपने संदेश में कहा है:
" नवरोज के इस उल्लासमय अवसर पर मैं अपने सभी पारसी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
पारसी समुदाय ने अपने कठोर परिश्रम, मेहनत, और लगन से हमारे देश की प्रगति में भारी योगदान दिया है। इस वर्ष का यह उत्सव हमारे बहू-सांस्कृतिक एवं बहू-धार्मिक समाज के लिए आनंद का अवसर हो। नव-वर्ष हमारी जनता के सभी वर्गों के लिए खुशी,समृद्धि और परितोष लेकर आए
तथा हमारे बहुलवादी देश की शानदार विविधता पर गर्व की भावना भरे।"
यह विज्ञप्ति1435 बजे जारी की गई।