पूर्वी लद्दाख की नूब्रा घाटी के 15 विद्यार्थियों तथा लद्दाख से आए हुए 15 बौद्ध भिक्षुओं के एक समूह ने आज (17 सितम्बर, 2013) भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने इन विद्यार्थियों एवं भिक्षुओं के लिए सद्भावना यात्रा के आयोजन के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत में तरह-तरह की भाषाएं, प्रथाएं, परंपराएं आदि हैं परंतु एकता का सूत्र देश की जनता को बांधे रखता है। उन्होंने कहा कि स्मारकों तथा बौद्ध मठों के अलावा ये विद्यार्थी और भिक्षु, विश्व के उन्नत देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के अपने प्रयासों के भाग के रूप में, देश द्वारा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति भी देख पाएंगे।
ये बच्चे बिहार रेजिमेंट की द्वितीय बटालियन द्वारा आयोजित ऑपरेशन सद्भावना के तहत 9 से 30 सितम्बर 2013 के दौरान दिल्ली, आगरा, लखनऊ तथा अमृतसर के शैक्षणिक एवं प्रेरणात्मक दौरे पर हैं। भिक्षु भी, उनको राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर द्वारा आयोजित ऑपरेशन सद्भावना यात्रा के तहत दिल्ली आए हुए हैं।
यह विज्ञप्ति 1910 बजे जारी की गई।