होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने कहा, विश्वविद्यालयों को समाज से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए और अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए

राष्ट्रपति भवन : 17.11.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (17 नवम्बर, 2014) जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि समाज का एक अभिन्न हिस्सा होने के कारण विश्वविद्यालयों को समग्र विकास तथा हमारे समाज से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए और अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सरकार ने हाल ही में वित्तीय समावेशन, आदर्श गांवों का निर्माण, स्वच्छ भारत तथा डिजीटल अवसरंचना की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहलें की हैं। विश्वविद्यालयों को इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागी बनना चाहिए तथा इनके सफल कार्यान्वयन के लिए पहुंच गतिविधियां चलानी चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा से मानव जीवन समृद्ध होता है, मानव की विचारशीलता उन्नत होती है, नए विचारों का प्रसार होता है तथा मानव क्षमता में वृद्धि होती है। शिक्षा, समाज उद्धार और आर्थिक पुन:उत्थान का एक सशक्त माध्यम है। भविष्य में, आर्थिक विकास संसाधनों के कुशल प्रयोग तथा बेहतर प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं के उपयोग पर अधिक निर्भर करेगा। आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्थाएं ज्ञान और शिक्षा के द्वारा अधिक संचालित होंगी। इसलिए यह महत्त्वपूर्ण है कि हमारा शिक्षा क्षेत्र विशेषकर उच्च शिक्षा, इन चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बने।

यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई।