होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति ने कहा कि पत्रकारों की टिप्पणियां स्वतंत्र हों परंतु तथ्यों की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए

राष्ट्रपति भवन : 18.01.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 जनवरी, 2013) इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलकत्ता प्रेस क्लब में पत्रकारों की सभा को संबोधित किया और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनकी रिपोर्टों में टिप्पणियां स्वतंत्र हों परंतु तथ्यों की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए। उन्होंने हिकीज बंगाल गजट (भारत में पहला समाचार-पत्र) तथा संगबाद प्रभाकर (पहला बंगाली दैनिक समाचार पत्र) का चित्रण करने वाले स्मारकों का भी अनावरण किया।

राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के रिश्ते को जल और मछली से उपमा देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अपने पूरे जीवन काल में उनका मीडिया से संपर्क मधुर रहा। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता में मीडिया द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे सच्ची और विश्वसनीय रिपोर्टिंग की जरूरत जैसी बुनियादी तत्त्वों को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वर्णिम परंपरा को बनाए रखें।

यह विज्ञप्ति 1930 बजे जारी की गई