भारतीय प्रशासन सेवा के 2013 बैच, चरण-I के, 181 परिवीक्षाधीनों के समूह ने आज (18 फरवरी 2014) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने इन परिवीक्षाधीनों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया तथा इस भवन की समृद्ध ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्षों के दौरान देश ने जो कायाकल्प तथा विकास देखा है उसमें सिविल सेवकों की सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की विविधता का गुणगान किए जाने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने परिवीक्षाधीनों को उनके भावी प्रयासों में सफलता के लिए शुभकामना दी। उन्होंने कहा ‘जो आपका है, आपको मिलेगा’।
ये परिवीक्षाधीन 17 से 21 फरवरी 2014 के दौरान संसदीय अध्ययन ब्यूरो के प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हुए हैं।
यह विज्ञप्ति 2055 बजे जारी की गई।