होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति कल हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 18.04.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (19 अप्रैल, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में वर्ष 2012, 2013 और 2014 के हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करेंगे।

हिंदी सेवी सम्मान योजना को 1989 में केंद्रीय हिंदी संस्थान,आगरा द्वारा आरंभ किया गया था। प्रत्येक वर्ष 7 विभिन्न वर्गों के अंतर्गत हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए 14 विद्वान यह पुरस्कार प्राप्त करते हैं। पुरस्कार में एक लाख रुपये और एक प्रमाणपत्र शामिल होता है।

यह विज्ञप्ति 1435 बजे जारी की गई।