होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारतवंशी युवाओं के लिए 25वें नो इंडिया कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

राष्ट्रपति भवन : 18.09.2013

भारतवंशी युवाओं के लिए 25वें नो इंडिया कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने आज (18 सितम्बर, 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की। इस समूह में आठ देशों से 27 युवक एवं युवतियां शामिल थीं।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी जड़ों के तथा हम कहां से आए हैं उस स्थान के बारे में जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवक एवं युवतियों के लिए समृद्धकारी अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा कार्यकारी लोकतंत्र है और इसमें खुद की अंतर्निहित शक्ति है जो परिस्थिति आने पर खुद को सामने लाती है।

भारतीय युवाओं के लिए नो इंडिया कार्यक्रम प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न देशों के भारतवंशी युवाओं के लिए आयोजित किया जाता है ताकि वे देश में आए असाधारण रुपांतरण तथा इस देश के संस्कृति, विरासत तथा कला के लिए गंतव्य से, विश्व के इंजीनियरी विद्युतगृह के रूप में बदलाव से परिचित हो सकें।

यह विज्ञप्ति 1340 बजे जारी की गई।