बांग्लादेश से आए हुए एक युवा-शिष्टमंडल ने आज (18 अक्तूबर, 2014) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
इस शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह बांग्लादेश से आए हुए युवाओं की भारत सरकार द्वारा आयोजित तीसरी यात्रा है। उन्हें इस महत्त्वपूर्ण पहल के तहत, पिछले दो वर्षों के दौरान इसी तरह की यात्रा पर आए पहले और दूसरे समूह का स्वागत करके बहुत प्रसन्नता हुई थी।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वाधिक महत्त्व देता है। बांग्लादेश ऐसा निकट का पड़ोसी है जिसके साथ भारत की बहुत सी बातें साझा हैं। दोनों देशों की केवल सीमाएं ही साझा नहीं हैं वरन् उनका इतिहास, संस्कृति तथा विरासत भी साझा है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे भारत-बांग्लादेश की मित्रता को मजबूत और स्थाई बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि भारत सदैव बांग्लादेश के कल्याण, प्रगति,उत्थान तथा विकास यात्रा में उसकी जनता की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाएगा। राष्ट्रपति ने शिष्टमंडल के सदस्यों को बहुत आनंददायक तथा शिक्षाप्रद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।
भारत के लिए इस तीसरे युवा शिष्टमंडल का आयोजन ढाका में भारत के उच्चायोग ने बांग्लादेश के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के साथ मिलकर किया है। इस आदान-प्रदान कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं से मेलजोल, पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण तथा आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों से परिचय शामिल है।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई।