भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (18 दिसम्बर, 2013) राष्ट्रपति संपदा में एक नए समारोहिक हॉल तथा अतिथि आवास का शिलान्यास किया।
समारोहिक हॉल मौजूदा ऑडिटोरियम का सीवनरहित विस्तार होगा तथा इसका उपयोग खराब मौसम के दौरान राजकीय समारोहों के आयोजन के लिए किया जाएगा। इस हॉल को इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें सेना बैंड सहित 90 रक्षा सेना कार्मिक सम्मान-गारद दे सकें तथा इस तरह के समारोहों को मीडिया द्वारा कवर करने की भी सुविधाएं होगी। इस हॉल में लगभग 2000 अतिथियों के लिए ‘एट होम’ समारोह का आयोजन किया जा सकेगा। यह भवन पूरी तरह सार्वजनीनसुविधा के सिद्धांतों तथा ‘हरित भवन’ मापदंडों के अनुरूप होगा। ‘पीकॉक स्वीट्स’ के नाम से अतिथि आवास में दो मंजिला भवनों में सोलह पूर्णसज्जित स्वीट होंगे।
उपर्युक्त दोनों भवनों का डिजायन इन्टैच द्वारा तैयार, संपदा के व्यापक विरासत संरक्षण मास्टर प्लान के दिशानिर्देश के अनुरूप बनाया गया है। इनका निर्माण एक भी पेड को काटे बिना तथा पर्यावरण को कोई हानि पहुंचाए बिना किया जाएगा।
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई।