होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने जीएसएलवी-मार्क III के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 18.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जीएसएलवी-मार्क IIIके सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है।

डॉ. के राधाकृष्णन, अध्यक्ष,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘कृपया क्रू मॉड्यूल एटमोस्फियरिक रि-एन्ट्री एक्सपेरिमेंटको वहन करते हुए भारत के नवीनतम् पीढ़ी के राकेट-जीओसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच वेहिकल (जीएसएलवी-मार्क III)के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में आपको और आपकी टीम को मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।

जीएसएलवी-मार्क IIIका प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है तथा इसने एक बार फिर अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती क्षमताओं को दिखाया है।

कृपया वैज्ञानिकों, इंजीनियरों,प्रौद्योगिकीविदों तथा इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को मेरी ओर से बधाई दें। मैं आपके भावी प्रयासों की निरंतर सफलता की कामना करता हूं।

यह विज्ञप्ति1230 बजे जारी की गई।