भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (19.1.2013) बंगाल इंजीनियरी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अग्रणी बताते हुए इसके विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे उद्योगों में दक्षता और लोगों के दैनिक जीवन में आराम लाएं तथा हमारे देश में जो लोग सबसे अधिक अशक्त हैं, उनके आँसू पोंछें। राष्ट्रपति ने कहा कि विद्यार्थियों की ऊर्जा, निश्चय तथा आकांक्षाओं को हमारे देश की समस्याओं तथा चुनौतियों के समाधान के लिए परिणामोन्मुखी ढंग से दिशा दी जानी चाहिए। राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे हमारे समाज के निर्माण के लिए सक्रिय होकर आगे आएं परंतु हमारी विरासत और सहिष्णुता, आपसी सम्मान की परंपरा तथा विकास संबंधी लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में समावेशी नजरिए का ध्यान रखें।
यह विज्ञप्ति 1440 बजे जारी की गई