होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति 28वें महालेखाकार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 19.10.2016
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (20 अक्तूबर, 2016) नई दिल्ली में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक द्वारा आयोजित किए जा रहे 28वें महालेखाकार सम्मेलन का उद्घटन करेंगे।
महालेखाकारसम्मेलन एक प्रमुख मंच है जहां आईए एंड एडी के समस्त उच्च स्तरीय प्रबंधन संभावित तरीके से अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूरा करने के लिए समीक्षा विचार-विमर्श और सिफारिशें करने के लिए वर्ष में दो बार एकत्र होता है। यह उभरते विषयों से निपटने और अनुभवों को साझा करने के लिए विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच उपलब्ध करवाता है।
सम्मेलन में संपूर्ण देश में नियुक्त महालेखा परीक्षक, भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, परीक्षा परामर्शी बोर्ड के सदस्य, सरकारी लेख परीक्षण मानक परामर्शी बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।
यह विज्ञप्ति1600 बजे जारी की गई।