होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति की सचिव द्वारा डिजटल साक्षरता कार्यक्रम-‘शक्ति डीएलपी’ का शुभारंभ किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 19.11.2013

राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा कल (20 नवम्बर 2013) राष्ट्रपति भवन में महिलाओं और बालिकाओं के लिए ‘शक्ति डीएलपी’ नामक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

‘शक्ति डीएलपी’ का उद्देश्य शिक्षा, सूचना, इंटरनेट, संचार, वित्त तथा लेनदेन आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रपति संपदा की महिलाओं एवं बलिकाओं का सशक्तीकरण है। इस पहल में महिलाओं एवं बलिकाओं की सूचना तक पहुंच के माध्यम से उनका जीवन बेहतर-बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग किया जाएगा।

यह विज्ञप्ति 1335 बजे जारी की गई।