होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति कल राष्ट्रपति भवन में आसियान-भारत विशेष स्मारक शिखर सम्मेलन के राष्ट्र/सरकार के अध्यक्षों से मिलेंगे

राष्ट्रपति भवन : 19.12.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (20 दिसम्बर, 2012) आसियान-भारत विशेष स्मारक शिखर सम्मेलन के राष्ट्र/सरकार के अध्यक्षों से राष्ट्रपति भवन में मिलेंगे। वह राष्ट्र/सरकार के अध्यक्षों के सम्मान में एक सांस्कृतिक समारोह और रात्रि भोज भी आयोजित करेंगे।

ब्रुनेई दारुस्लाम के सुल्तान, कम्बोडिया राज्य किंग्डम के प्रधानमंत्री, इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रपति, जन लोकतांत्रिक गणराज्य लाओस के प्रधानमंत्री, मलेशिया के प्रधानमंत्री, म्यामांर संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति, फिलीपींस गणराज्य के उपराष्ट्रपति, सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री, थाइलैंड किंग्डम के प्रधानमंत्री तथा वियतनाम सामाजिक गणराज्य के प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। भारत के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

भारत, आसियान-भारत संवाद भागीदारी की 20वीं वर्षगांठ और आसियान-भारत शिखर सम्मेलन-स्तर भागीदारी की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 20 व 21 दिसम्बर, 2012 को नई दिल्ली में आसियान-भारत स्मृति शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। शिखर सम्मेलन का विषय शांति एवं साझी समृद्धि के लिए आसियान-भारत भागीदारी है।

यह विज्ञप्ति 1250 बजे जारी की गई