भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत के पांचवे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई युक्त पीएसएलवी-31 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है।
इसरो के अध्यक्ष, श्री ए.एस. किरण कुमार को भेजे गए एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, मैं भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली निर्मित करने वाले सात उपग्रहों में से भारत के पांचवे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 ई युक्त पीएसएलवी- सी 31 के सफल प्रक्षेपण के लिए आपको तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की पूरी टीम को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं।
यह प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक अहम उपलब्धि है तथा एक बार फिर अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी में भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। इस प्रक्षेपण के साथ ही हमारा राष्ट्र एक प्रचालनात्मक आत्मनिर्भर क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली से एक कदम की दूरी पर है। इससे मानचित्रण और खोज सेवाएं प्रदान करने के अलावा सड़क, हवाई और समुद्री यातायात में मदद के लिए वस्तुस्थिति के बारे में मदद मिलेगी।
कृपया इस महान मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों की आपकी टीम के सदस्यों तथा अन्य लोगों को मेरी बधाई प्रेषित करें। मैं आपके सभी भावी प्रयासों की महान सफलता की कामना करता हूं।
यह विज्ञप्ति 1730बजे जारी की गई।