भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर श्री डोनाल्ड जे. ट्रंप को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘भारत सरकार और जनता की ओर से संयुक्त राज्य अमरीका के रूप में पद ग्रहण करने पर आपको हार्दिक बधाई देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हुई है।
यह संतोष का विषय है कि हमारे साझे मूल्यों और एक समान हित पर आधारित भारत और संयुक्त राज्य के संबंध मानव प्रयासों के सभी क्षेत्रों में व्यापक और गहन हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारा सहयोग और आगे बढ़ेगा तथा आने वाले वर्षों में हम मिलकर नई उपलब्धियां प्राप्त करेंगे।
हमें आपका और श्रीमती मेलानिया ट्रंप का भारत आने पर स्वागत करने के शीघ्र अवसर की प्रतीक्षा है।
कृपया अपनी सफलता और व्यक्तिगत कुशलता तथा संयुक्त राज्य अमरीका की जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। ’
यह विज्ञप्ति 2235 बजे जारी की गई।