होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश में रेल के पटरी से उतर जाने के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 20.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के राय बरेली जिले में रेल के पटरी से उतर जाने के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे गए संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे आज सुबह राय बरेली जिले में रेल के पटरी से उतर जाने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें कुछ लोगों की जानें चली गई और बहुत से अन्य लोग घायल हुए हैं। मैं समझता हूं कि इस समय बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
मैं राज्य सरकार और रेल प्रशासन का आह्वान करता हूं कि वे शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता तथा घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय देखभाल उपलब्ध करवाएं।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना प्रेषित करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ’
यह विज्ञप्ति1530 बजे जारी की गई।