होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने सिवंथी अदिथन के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 20.04.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने डेली थांथि के अध्यक्ष, श्री सिवंथि अदिथन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी धर्मपत्नी, श्रीमती मालथी अदिथन को प्रेषित शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘श्री अदिथन एक ऐसे पत्रकार तथा उद्योगपति थे जिनके जमीनी स्तर पर लोगों से सुदृढ़ संबंध थे। एक परोपकारी तथा शिक्षाविद् के रूप में समाज के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।’’

यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई