भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने यूनाइटेड किंग्डम की महारानी एलिजाबेथ II को 21 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘ मैं भारत सरकार की ओर से सहर्ष आपको जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।
भारत की युनाइटेड किंग्डम के साथ समृद्ध और बहुआयामी साझेदारी है। हमारा द्विपक्षीय सहयोग हाल के वर्षों में व्यापक और प्रगाढ़ हुआ है तथा सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर हमारे सार्थक संबंध और आदान प्रदान ने हमें भविष्य की उम्मीद प्रदान की है।
कुछ सप्ताह पहले लंदन में महारानी द्वारा आरंभ भारत-यू.के संस्कृति वर्ष ने भारत यू.के रिश्तों को एक विशेष वर्ष बना दिया है। भारत और यूनाइटेड किंग्डम के बीच मैत्रीपूर्ण और परस्पर लाभकारी संबंधों को बढ़ाने में महामहिम का विशेष योगदान और प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण रही है।
महामहिम कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।
मैं ‘महारानी दिवस’ के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम की मित्र जनता को भारत की जनता की बधाई भी प्रेषित करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।