होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने संघीय माइक्रोनेसिया राज्य के आठवें राष्ट्रपति के रूप में पीटर एम. क्रिश्चियन की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 20.05.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संघीय माइक्रोनेसिया राज्य के आठवें राष्ट्रपति के रूप में महामहिम पीटर एम. क्रिश्चियन की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है।

संघीय माइक्रोनेसिया राज्य के महामहिम राष्ट्रपति, पीटर एम. क्रिश्चियन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘संघीय माइक्रोनेसिया राज्य के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने पर भारत की सरकार और जनता तक मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

हमारे दोनों देशों के पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी बढ़ती साझीदारी आने वाले वर्षों में और सुदृढ़ तथा विविधतापूर्ण बनेगी। हम मिलकर अपने समक्ष उपस्थित साझी चुनौतियों को दूर करेंगे तथा वैश्विक परिवर्तनों के इस युग में अवसरों से लाभ उठाएंगे।

महामहिम, अपनी निरंतर कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य तथा संघीय माइक्रोनेसिया राज्य की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

 

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।