होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने उप्पालापु श्रीनिवास के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 20.09.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात मेंडोलिन वादक, श्री उप्पालापु श्रीनिवास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनके भाई, श्री यू राजेश को अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे आपके भाई, श्री उप्पालापु श्रीनिवास के असामयिक निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है।

एक विलक्षण बालक और आगे चलकर कर्नाटक संगीत के महान संगीतकार, श्री श्रीनिवास एक ऐसे माहिर संगीतकार थे जिन्होंने भारत तथा विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए उन्हें 1998में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उनकी मृत्यु से देश ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है जो जादुई स्पर्श के साथ मेंडोलिन बजाते थे।

कृपया अपने परिवार के सभी सदस्यों को मेरी संवेदना से अवगत करा दें। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत और हिम्मत दे।

 

यह विज्ञप्ति 1240 बजे जारी की गई।