भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (20.11.2012) को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में स्वर्गीय श्री रामगोपाल जी माहेश्वरी पर उनके जन्म शताब्दी वर्ष (20 नवम्बर 2011 से 20 नवम्बर 2012) आरंभ किए जाने की पूर्व संध्या एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
श्री रामगोपाल जी माहेश्वरी एक स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हिन्दी भाषा के उत्थान में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने नागपुर से द्विसाप्ताहिक अखबार ‘नवभारत’ आरंभ किया। उन्होंने नवभारत के प्रकाशन के मुख्य सम्पादक के रूप में मार्गदर्शन किया और वह मध्य और पश्चिम भारत में पत्रकारिता का भीष्म पितामह के रूप में विख्यात थे।
स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के अलावा, श्री रामगोपाल माहेश्वरी ने माहेश्वरी समाज से संकीर्णतावादी रिवाजों को दूर करने के महान प्रयास किए और इसे अधिक प्रगतिशील बनाया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगो में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. (श्रीमती) क्रुपारानी किल्ली शामिल थी।
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई