होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए राष्ट्रपति के फोटो के प्रयोग पर चुनाव आयोग को लिखा

राष्ट्रपति भवन : 21.01.2017

राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए राष्ट्रपति की फोटो के प्रयोग के बारे में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी को लिखा है।

पत्र में कहा गया है :

‘‘यह ईसी स्कैनर के अंतर्गत कांग्रेस पोस्टरों पर प्रणब के चित्रशीर्षक से दो राष्ट्रीय समाचार पत्रों में आज प्रकाशित समाचार पत्रों के संबंध में है। जिन राष्ट्रीय समाचार पत्रों में यह समाचार प्रकाशित हुआ वे इंडियन एक्सप्रेस और फाइनेंसियल एक्सप्रेस हैं।

समाचार लेखों में कहा गया है राजनीतिक दल के अन्य नेताओं के साथ हॉर्डिंगों में राष्ट्रपति की फोटो की जांच किसी भी कानून के संभावित उल्लंघन के लिए लुधियाना के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं।

राष्ट्रपति उक्त दलगत राजनीति से ऊपर हैं और राष्ट्रपति के रूप में उनके पद से संबंधित न तो उनकी फोटो और न ही कुछ और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किसी भी तरीके से किसी भी राजनीतिक दल के साथ राष्ट्रपति को नहीं जोड़ना चाहिए।

यह अनुरोध किया जाता है कि भारत के राष्ट्रपति के कार्यालय की इस निरपेक्षता का किसी भी रूप में उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’

यह विज्ञप्ति 2015 बजे जारी की गई