होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने श्री जे.बी. पटनायक के निधन पर शोक व्यक्त

राष्ट्रपति भवन : 21.04.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री जे.बी. पटनायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी पत्नी, श्रीमती जयंती पटनायक को अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘मुझे एक बहुत पुराने मित्र और सहयोगी,श्री जे.बी. पटनायक के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।

श्री पटनायक ने, जो एक अनुभवी सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, कांग्रेसी नेता तथा सुयोग्य प्रशासक थे, अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा की। एक विधायक, मंत्री तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने ओडिशा की जनता और राज्य के कल्याण और विकास के लिए महती योगदान दिया। श्री पटनायक अपनी विविध रुचियों तथा साहित्य को समृद्ध योगदान के लिए जाने जाते थे। उनकी मृत्य से राष्ट्र ने एक ऐसा प्रमुख नेता खो दिया है जिनकी राष्ट्र के प्रति सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।

कृपया मेरी हार्दिक संवेदना को स्वीकार करें तथा अपने परिवार के शेष सदस्यों तक पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे’’

यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।