होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति संपदा कल से शत-प्रतिशत वाईफाई सुविधायुक्त हो जाएगा
राष्ट्रपति भवन : 21.05.2015
राष्ट्रपति संपदा कल (22 मई 2015) से शत-प्रतिशत वाईफाई सुविधायुक्त हो जाएगा।
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा, श्री रवि शंकर प्रसाद,केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री; श्री आर.एस.शर्मा, सचिव, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा श्रीमती शैफाली सुशील दास, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की उपस्थिति में राष्ट्रपति संपदा में 30 वाईफाई पाईंटों के साथ24 हॉट स्पाटों का उद्घाटन करेंगे।
यह सुविधा राष्ट्रपति संपदा के सभी रहवासियों को नि:शुल्क अथवा नाममात्र शुल्क के साथ इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है।
यह विज्ञप्ति 1850 बजे जारी की गई।