होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 21.09.2016
फिजी, ऐस्तोनिया, सूडान और गुयाना के राजनयिकों ने आज (21 सितंबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे :
1. फिजी की माननीय उच्चायुक्त, सुश्री नमिता खत्री
2. ऐस्तानिया के माननीय राजदूत, श्री रिहो कुरुव
3. सूडान के माननीय राजदूत, श्री सिराजुद्दीन हामिद युसिफ
4. गुयाना के माननीय उच्चायुक्त डॉ. डेविड गोल्डविन पोलार्ड
यह विज्ञप्ति 1845 बजे जारी की गई