भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (21 नवंबर, 2014) तेजपुर, असम में भारतीय वायु सेना के 115 हेलिकॉप्टर यूनिट और 26 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान किए।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि 115 हेलिकॉप्टर यूनिट और 26 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान करने के लिए पूर्वी सेक्टर के भारतीय वायुसेना के एक उत्कृष्ट हवाई ठिकाने,वायुसेना स्टेशन, तेजपुर में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इन विशिष्ट हवाई यूनिटों का गौरवशाली इतिहास तथा कार्यकौशल की उत्कृष्टता की समृद्ध परंपरा रही है। अपनी स्थापना से ही, उन्होंने राष्ट्र को शानदार सेवा प्रदान की है और हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि उनकी समृद्ध विरासत तथा उत्कृष्टता प्राप्ति के श्रेष्ठ प्रयासों ने दूसरों के लिए अनुकरणीय मानदण्ड स्थापित किए हैं। उनके नि:स्वार्थ समर्पण, कार्यकौशल तथा चुनौतियों के समक्ष साहस के लिए राष्ट्र आज आभार और प्रशंसा की गहरी भावना के साथ उनका सम्मान करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि शांति और सौहार्द कायम रखने तथा र्स्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी प्रतिरोधक और सशक्त प्रतिरक्षा का होना हमारे लिए अत्यावश्यक है। यद्यपि एक राष्ट्र के रूप में, हम शांति के प्रति पूर्णत: कटिबद्ध हैं परंतु हमें जरूरत पड़ने पर अपने राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करने हेतु तत्पर होना चाहिए।
यह विज्ञप्ति 1030 बजे जारी की गई।