होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने उस्ताद अब्दुल रशीदखान के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 22.02.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सुप्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल रशीद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

राष्ट्रपति ने उनकी बेटी, सुश्री पम्मी खान को भेजे संदेश में कहा, ‘मुझे आपके पिता, उस्ताद अब्दुल रशीद खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ है।

ग्वालियर घराने की पहचान वाले सुप्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल रशीद खान भारत के सबसे पुराने व्यवसायी संगीतकार थे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी है और वे अपनी गुंजायमान आवाज़, राग की शुद्धता बनाए रखने की योग्यता और उन असंख्य रचनाओं के लिए जाने जाते थे जिनका सृजन उन्होंने दशकों से रसन पियाउपनाम से किया था। वे अपनी आश्चर्यजनक सहनशक्ति और विलक्षण प्रतिभा से मृत्युपर्यंत पूरे देश में संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करते रहे। उनके निधन से देश ने भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक अग्रणी खोया है।

कृपया मेरी हार्दिक शोक संवेदनाएं स्वीकार करें और अपने परिवार के सदस्यों को भी दें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे आपके अपने परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।