होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

ब्रुनेई-दारुस्सलाम के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 22.02.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ब्रुनेई-दारुस्सलाम के राष्ट्रीय दिवस (23 फरवरी, 2017) की पूर्व संध्या पर इसके सुल्तान और जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी हैं।

महामहिम सुल्तान हाजी हसनबल बोल्किया मुईज्जाद्दीन वादौल्लाह, सुल्तान और यांग डी-पार्टुआन ऑफ नेगारा ब्रुनेई दारुस्सलाम को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत सरकार, जनता और अपनी ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर महामहिम को और ब्रुनेई-दारुस्सलाम की जनता को हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता हो रही है।

भारत और ब्रुनेई-दारुस्सलाम के घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण और सहयोग के संबंध रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध आने वाले वर्षों में हमारी जनता के लाभ के लिए सुदृढ़ तथा और प्रगाढ़ होते रहेंगे।

महामहिम, कृपया अपने स्वास्थ्य और कुशलता तथा ब्रुनेई-दारुस्सलाम की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई