होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने संसदीय परिसर के अंदर लगी भयंकर आग पर गंभीर चिंता व्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 22.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज अपराह्न में संसदीय परिसर के अंदर लगी भयंकर आग पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित प्राधिकारियों का आह्वान किया कि वे तुरंत इस अग्निकांड के कारणों की जांच करें तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं कि ऐसी घटनाएं भविष्य में घटित न हों। राष्ट्रपति ने कहा कि संसदीय परिसर की हर समय पूर्ण हिफाजत और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
यह विज्ञप्ति1610 बजे जारी की गई।