भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बिहार के विभिन्न जिलों में भयंकर तूफान के कारण हुई जनजानि पर शोक व्यक्त किया है।
श्री केशरीनाथ त्रिपाठी, बिहार के राज्यपाल को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है ‘‘मुझे बिहार के विभिन्न जिलों में आए भयंकर तूफान के बारे में जानकारी मिली है जिसके कारण बहुत से लोगों की जानें गई हैं, सम्पत्ति की क्षति पहुंची है तथा बहुत से लोग घायल हुए हैं।
मेरा मन इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यक्तियों के साथ है। मैं समझता हूं कि बचाव और राहत कार्य इस समय जारी हैं। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां अपने प्रियजनों को खोने वाले शाकाकुल पविरों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जरूरी कदम उठा रही हैं।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाए। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’’।
यह विज्ञप्ति 2240 बजे जारी की गई।