होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति कल लॉरेंस स्कूल के 159वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 22.05.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 और 24 मई, 2017 को तमिलनाडु की यात्रा करेंगे।

23मई, 2017को राष्ट्रपति ऊटकमंड, नीलगिरि में लॉरेंस स्कूल के 159वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। वह 24 मई, 2017 को दिल्ली लौट आएंगे।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।