होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति जी 25 जुलाई, 2014 को पद पर दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 22.07.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई, 2014 (शुक्रवार) को पद पर दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करेंगे।

इस विशेष अवसर के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकलापों का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रमुख आकर्षण राष्ट्र को नए राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (चरण-1) का लोकार्पण करना रहेगा।

यह संग्रहालय राष्ट्रपति भवन के पूर्व अस्तबल में स्थापित किया जा रहा है जिसमें पहले घोड़े और समारोहिक बग्घियां रहती थी। यह एक कहानी वाचन संग्रहालय है जो ध्वनि-प्रकाशन-वीडियो एनिमेशन, लेजर तथा होलोग्राफिक प्रोजेक्सन, आग्यूमेंटेड रियलिटी आदि के माध्यम से राष्ट्रपति भवन की कहानी सुनाएगा। इसमें योद्धाओं द्वारा धारण किए गए अस्त्र-शस्त्रों से युक्त आभासी युद्ध क्षेत्र, वायसराय के आवास के लिए सर एडविन लुट्येन्स द्वारा तैयार फर्नीचर के नमूने, समारोहिक बग्घियां, फोटोग्राफ तथा राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के स्मृति चिह्न, 19वीं सदी की पेंटिंग, स्कैच तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों से विभिन्न राष्ट्रपतियों को प्राप्त उपहार आदि मौजूद हैं।

राष्ट्रपति द्वारा इस संग्रहालय को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तथा सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में 25 जुलाई को राष्ट्र को लोकार्पित किया जाएगा।

24 और 25 जुलाई को होने वाले अन्य कार्यकलाप हैं :-

(i) सोलह सर्विस अपार्टमेंटों का उद्घाटन, जिससे नवान्वेषकों, कलाकारों और लेखकों के लिए राष्ट्रपति भवन के आवासी कार्यक्रम का विस्तार हो पाएगा।

(ii) तीन पुस्तकों (क) राष्ट्रपति के उद्धरणों का एक संकलन ‘थॉट्स एंड रिफ्लेक्शंस’, (ख) राष्ट्रपति सम्पदा के पक्षियों पर ‘विंग्ड वंडर्स ऑफ राष्ट्रपति भवन’ तथा (ग) राष्ट्रपति भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर ‘इंद्रधनुष’ का विमोचन।

(iii) नए स्थलों पर, बैंक और डाकखाने का उद्घाटन।

(iv) कर्मचारी मनोरंजन क्लब के लिए फिटनेस सेंटर का उद्घाटन।

(v) राष्ट्रपति भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में ज्ञानपीठ और अन्य सुविधाओं का उद्घाटन।

(vi) भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट के नए डिजायन तथा राष्ट्रपति के कार्यकाल के दूसरे वर्ष की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर वीडियो फिल्म का उद्घाटन।

(vii) चुनिंदा आमंत्रित व्यक्तियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

राष्ट्रपति 25 जुलाई, 2014 को प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद तथा वरिष्ठ अधिकारियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।