होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों के त्यागपत्र स्वीकार किए
राष्ट्रपति भवन : 22.09.2012
भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह अनुसार, तत्काल प्रभाव से केन्द्रीय मंत्री परिषद् के नीचे लिखे सदस्यों के त्यागपत्र स्वीकार किए :
1. श्री मुकुल रॉय - रेल मंत्रालय
2. श्री सुदीप बंध्योपध्याय - राज्यमंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
3. श्री सौगत राय - राज्यमंत्री, शहरी विकास मंत्रालय
4. चौधरी मोहन जटुआ - राज्यमंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्रालय
5. श्री सुल्तान अहमद - राज्यमंत्री, पर्यटन मंत्रालय
6. श्री शिशिर अधिकारी - राज्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय
उसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री की सलाह पर, निदेश दिया है कि श्री सी.पी.जोशी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाएगा।
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई