होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति की दुर्गा पूजा पर बधाई

राष्ट्रपति भवन : 22.10.2012

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर देशवासियों को अपनी बधाई दी है।

एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।

दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह शक्ति और भक्ति का त्योहार है और चेतना के उच्च स्तर पर पहुंचने के आंतरिक संघर्ष का प्रतीक है। इस पर्व पर हर घर पूजा और उल्लास से भर जाता है।

आइए, शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा से प्रार्थना करें कि वह हमें सदाचार के पथ पर अग्रसर करें और हमारे देश को शांति, खुशहाली और समृद्धि प्रदान करें।

यह पर्व भाईचारे के सम्बंधों को मजबूत करे और देवी दुर्गा आने वाले वर्षों में हमारे सभी लोगों पर आशीर्वाद की वर्षा करें।’’

यह विज्ञप्ति 1100 बजे जारी की गई